Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

AAP को इलेक्शन फंड के रूप में दी रिश्वत, ED ने दिल्ली जल बोर्ड में हुए कथित भ्रष्टाचार में लगाया आरोप

AAP को इलेक्शन फंड के रूप में दी रिश्वत, ED ने दिल्ली जल बोर्ड में हुए कथित भ्रष्टाचार में लगाया आरोप

Source: Navbharat Times
Author: अनिल कुमार

नई दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड (DJB) में कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को दावा किया है कि दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार से मिली रिश्वत की रकम को आम आदमी पार्टी को इलेक्शन फंड के रूप में दी गई थी। ईडी ने मंगलवार को इस मामले में दिल्ली, वाराणसी और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। ईडी की ओर से बताया गया है कि छापेमारी में एक करोड़ 97 लाख रुपये के मूल्य का सामान और चार लाख रुपये की फॉरेन करेंसी जब्त की गई।

CBI की FIR के बाद जांच

ED का कहना है कि उपरोक्त सामान के साथ ही केस से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी मिले। जांच एजेंसी ने बुधवार को कहा कि गिरफ्तार किए गए दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा ने एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड नाम की कंपनी को ठेका देने के बाद कथित रूप से रिश्वत की रकम कैश में और बैंक खातों में ली थी। आरोप है कि उन्होंने इस रकम को कथित तौर पर जल बोर्ड के मामलों का प्रबंधन करने वाले विभिन्न लोगों और आप से जुड़े लोगों को भी दिया। इस मामले में ईडी ने दिए गए ठेके में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। ईडी ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड में कथित भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से संबंधित अपराधों के लिए सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने यह जांच शुरू की है।

'शराब नीति घोटाले में सबूत मिटा रही ED', AAP की मंत्री ने लगाया CCTV फुटेज से ऑडियो डिलीट करने का आरोप

लीगल ऐक्शन लेगी AAP

दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े मामले की जांच को लेकर ईडी के बयान का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर यह साबित हो जाता है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों और ठेकेदारों ने कुछ गलत किया है, जो उसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम ईडी के इस सरासर झूठे आरोप की भी निंदा करते हैं कि आम आदमी पार्टी या उसके नेताओं का इस मामले से कोई लेना-देना है। पार्टी ने एक बयान में कहा कि जिन आप नेताओं के घर ईडी ने छापेमारी की, उनके यहां से एक भी पैसा या सबूत बरामद नहीं हुआ है। स्पष्ट है कि मोदी सरकार हिटलर की उस विचाराधारा में विश्वास रखती है कि अगर आप एक ही झूठ को हजार बार दोहराओगे, तो लोग उसे सच मानने लगेंगे।

भारत किसी की बपौती नहीं, ये सरासर गुंडागर्दी है...करीबियों पर ईडी के छापों से भड़के अरविंद केजरीवाल

पिछले 10 साल में मोदी सरकार और ईडी-सीबीआई जैसी उनकी मायाजाल एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ 230 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं, लेकिन अभी तक उनमें से एक भी केस अदालत में सही साबित नहीं हुआ। यह दिखाता है कि उनका एकमात्र मकसद हर दिन मीडिया में सनसनी फैलाकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बदनाम करना है। बिना किसी सबूत के एक बार फिर इस मामले में भी आम आदमी पार्टी का नाम उछालकर ईडी ने यह साबित कर दिया है कि वह केवल बीजेपी का मुखौटा है। हम आम आदमी पार्टी को इस तरह से बदनाम करने के लिए ईडी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।