Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

नॉन क्लिनिकल पदों से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ की कमी, दिल्ली के अस्पतालों की रिपोर्ट चौंकाने वाली

नॉन क्लिनिकल पदों से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ की कमी, दिल्ली के अस्पतालों की रिपोर्ट चौंकाने वाली

Source: Navbharat Times
Author: राहुल आनंद, उत्कर्ष गहरवार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कुल 235 ऑपरेशन थियेटर हैं। इसमें से 173 फंक्शनल हैं, जबकि बाकी 62 नॉन फंक्शनल है। यही नहीं, 9 अस्पतालों में तो आईसीयू ही नहीं है, जिसकी वजह से इनमें ऑपरेशन नहीं होते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह मैन पावर की कमी बताई जा रही है। ओटी के लिए ओटी टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट के कई पद खाली हैं। हालांकि इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन मामले में कोई सुधार नहीं हुआ है।

हाल ही में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट सबमिट की गई थी। इस रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की है। इस मुद्दे को उठाने वाले हेल्थ एक्टिविस्ट अशोक अग्रवाल ने कहा कि दो और मामले आए हैं। एक डेंटल अस्पताल का है, जहां पर एक 25 साल के मरीज को एमआरआई की तारीख 23 मार्च 2027 की दी गई है। वहीं इस बारे में अस्पताल प्रशासन का कहना था कि उनके अपने सेंटर में तो एमआरआई की सुविधा नहीं है, यहां के मरीज एलएनजेपी अस्पताल में भेजे जाते हैं। अग्रवाल ने इलाज में भेदभाव का भी मुद्दा उठाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि एक 13 साल का मरीज सहारनपुर का है, जिनका इलाज जीबी पंत अस्पताल में चल रहा है। उनके ब्रेन का एमआरआई होना है, उन्हें सिर्फ इसलिए 2025 में जांच की डेट दी गई है, क्योंकि वह दिल्ली के बाहर से इलाज कराने आए हैं।

सपोर्टिंग स्टाफ के पदों का स्टेटस

पद के नामसेंक्शन पोस्टखाली पोस्टपर्सेंटेज (खाली पोस्ट)ओटी टेक्नीशियन30211337असिस्टेंट47818639लैब टेक्नीशियन39311228लैब असिस्टेंट609183नर्स7756153120फार्मासिस्ट112637633ईसीजी टेक्नीशियन161169मॉर्च्युरी असिस्टेंट131077अस्पतालों में वेंटिलेटर का स्टेटस

➤बाबू जगजीवन राम 11 वेंटिलेटर में तीन खराब हैं

➤भगवान महावीर अस्पताल में 15 वेंटिलेटर में तीन खराब

➤एलएनजेपी में 186 में से 15 वेंटिलेटर खराब हैं।

➤लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में नौ में से एक खराब।

➤जीटीबी में 347 वेंटिलेटर में से 39 खराब हैं।

अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीनों का स्टेटस

दिल्ली सरकार के 5 अस्पतालों में सीटी स्कैन मशीन हैं, जिसमें से एक खराब है। डीडीयू, जीटीबी, अंबेडकर, एलएनजेपी में एक-एक सीटी स्कैन मशीन है, जो वर्किंग है। वहीं जीबी पंत में दो मशीनें हैं, इसमें से एक खराब है। हालांकि जीबी पंत में दो नई मशीन खरीदने का प्रोसेस 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक खरीदी नहीं जा सकी है।