Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

SEBI का बड़ा एक्शन, इन 15 मार्केट एक्सपर्ट्स पर लगाया बैन... ब्रोकर कमाते थे मुनाफा, आम निवेशकों को होता था नुकसान - Lalluram

SEBI का बड़ा एक्शन, इन 15 मार्केट एक्सपर्ट्स पर लगाया बैन... ब्रोकर कमाते थे मुनाफा, आम निवेशकों को होता था नुकसान - Lalluram

Source: Lalluram
Author: Pratik Chauhan

दिल्ली. पूंजी बाजार नियामक 'सेबी' ने एक बार फिर स्टॉक टिप्स देने वाले 15 मार्केट एक्सपर्ट पर बड़ा एक्शन लिया है. दरअसलये मार्केट एक्सपर्ट एक बिजनेस चैनल पर आकर स्टॉक टिप्स देते थे और भोलेभाले निवेशक को गुमराह करते थे. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी जांच में पाया कि ये गेस्ट मार्केट एक्सपर्ट एक बिजनेस समाचार चैनल पर स्टॉक रिकमेंडेशन यानी शेयर अनुशंसा देने से पहले कुछ स्टॉक ब्रोकर फर्म को अपनी अनुशंसाओं के बारे में अग्रिम जानकारी साझा कर देते थे. ऐसे में ब्रोकर पहले से ये शेयर ले लेते थे. जब ये स्टॉक रिकमंड करते थे तो भाव चढ़ता था. उस समय ब्रोकर वे शेयर बेच कर मुनाफा बटोर लेते थे और भाव नीचे आ जाता था. इस चक्कर में आम निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. वहीं इस तरह मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकर मिलकर मोटी कमाई करते थे.

1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 'जी बिजनेस' पर आने वाले 15 एक्सपर्ट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. ये एक्सपर्ट निर्मल कुमार सोनी, पार्थ सारथी धर, SAAR कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मनन शेयरकॉम प्राइवेट लिमिटेड, कन्ह्या ट्रेडिंग कंपनी, नितिन छलानी, रूपेश कुमार माटोलिया, अजयकुमार रमाकांत शर्मा, एसएएआर सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रामावतार लालचंद चोटिया, किरण जाधव, आशीष केलकर, मुदित गोयल, हिमांशु गुप्ता, सिमी भौमिक हैं.

सेबी ने कहा कि इन संस्थाओं ने ऐसे शेयर सौदों के निपटान से 7.41 करोड़ रुपये का गैरकानूनी लाभ कमाया और इस लाभ को सहमति के तहत अतिथि विशेषज्ञों के साथ साझा भी किया गया. नियामक ने कहा कि इस तरह ये सभी संस्थाएं सौदा निपटान से हुई आय को जब्त करने के लिए संयुक्त रूप से और अलग-अलग उत्तरदायी हैं.