Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

OMG! 332 वॉयलेशन, ₹1.75 लाख के 151 चालान, जज से भिड़ने के बाद कोर्ट से भागा स्कूटी मालिक, जमकर तोड़े थे ट्रैफिक नियम

OMG! 332 वॉयलेशन, ₹1.75 लाख के 151 चालान, जज से भिड़ने के बाद कोर्ट से भागा स्कूटी मालिक, जमकर तोड़े थे ट्रैफिक नियम

Source: News18 India

चंडीगढ़. सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक शख्स के खिलाफ 151 चालान पेंडिंग थे और उसने 332 बार ट्रैफिक नियम तोड़ थे. उस पर पौने दो लाख रुपये के चालान पेंडिंग थे.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ की जिला अदालत में स्थानीय निवासी गुरिंदर सैनी जब विदाउट हेलमेट का चालान निकलवाने जिला अदालत पहुंचा तो उसे पता चला कि उसके चंडीगढ़ में ही 332 वायलेशन के 151 चालान पेंडिंग हैं. गुरिंदर सैनी के पास हजार की सैकेंड हैंड एक्टिवा है और उस पर नियमों की अवेहलना के पौने दो लाख रुपये चालान हुए हैं.

जब वह जिला अदालत में पहुंचा तो जज ने उससे कहा कि पहले सारे चालान का भुगतान करो और फिर एक्टिवा रलीज होगी. साथ ही उसका 6 माह के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया गया है. इस दौरान गरिंदर जज से भी बहस पड़ा और फिर अदालत से भाग गया. जज ने अब उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. और साथ ही पुलिस ने भी केस दर्ज किया.

एक्टिवा मालिक मनीमाजरा निवासी गुरिंदर सिंह सैनी ने अभी तक एक भी चालान का भुगतान नहीं किया. जब गुरिंदर को उसके चालान के बारे बताया जा रहा था तो वह कोर्ट में हैरान हो गया. बस उसके बाद क्या था, गुस्से में नायब कोर्ट से बहस की और कोर्ट से बिना चालान का भुगतान किए ही भाग गया. एसएचओ सेक्टर-36 को नायब कोर्ट से झगड़ा करने, सरकारी काम में बाधा डालने से संबधित धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करने निर्देश दिए, जिस पर पुलिस ने आरोपी गुरविंदर सिंह सैनी के खिलाफ 186,332,353 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.