Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

Kisan Andolan: ट्रैक्टर में राशन-पानी लेकर जा रहे किसान, रोकने के लिए घग्गर नदी में छोड़ा पानी, बॉर्डर पर थ्री-लेयर सुरक्षा

Kisan Andolan: ट्रैक्टर में राशन-पानी लेकर जा रहे किसान, रोकने के लिए घग्गर नदी में छोड़ा पानी, बॉर्डर पर थ्री-लेयर सुरक्षा

Source: News18 India

चंडीगढ़. किसान आंदोलन को लेकर पंजाब से किसानों का मूवमेंट शुरू हो गया है. पंजाब के तलवंडी साबा, मुक्तसर साहिब और फतेहगढ़ साहिब अन्य इलाकों से किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकल पड़े हैं. अमृतसर दिल्ली हाईवे पर ये किसान आ रहे हैं, जो कि अंबाला के लिए रवाना हुआ है. हालांकि, अंबाला में शंभु बॉर्डर पर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जवान तैनात किए गए हैं.

जानकारी सामने आ आई है कि किसानों ने दिल्ली कूच के लिए पूरा बंदोबस्त किया है और ट्रैक्टर ट्राली में खाने पीने का पूरा इंतजाम किया है. किसानों ने ट्रैक्ट्रल ट्राली में तिरपाल लगाए हैं. साथ ही अंदर सोने के लिए भी इंतजाम किए हैं. सुबह पौने दस बजे के करीब पंजाब के ब्यास से रवाना हुआ किसानों का काफिला फगवाड़ा के चंडीगढ़ रोड पर पहुंच चुका है.

शुंभ बॉर्डर पर क्या इंतजाम

अंबाला में शभुं बॉर्डर पर सोमवार सुबह धुंध छाई है और धीरे-धीरे मौसम खुल रहा है. बड़ी बात है कि घग्गर नदी में डैम से पानी भी छोड़ा गया है. इससे नदी का जलस्तर बढ़ाया गया, ताकि किसान नदी के रास्ते भी शुंभ बॉर्डर से आगे ना ज सकें.

हरियाणा में कहां डेरा लगा सकते हैं किसान

बड़ी बात है कि बीते किसान आंदोलन से सबक लेते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बॉर्डर सील किए हैं. अहम बात है कि इस बार हाईवे पर बड़े बड़े बैरिकड्स, पत्थर, हाईवे पर किल और कांटे बिछाए हैं. ऐसे में किसान अगर आगे नहीं जा सके तो इस बार शुंभ बॉर्डर पर किसान डेरा डाल सकते हैं. दूसरी तरफ खनौरी बॉर्डर भी किसान तंबू गाड़ सकते हैं.