Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

Kisan Andolan: 'भतीजे की शादी है, उसका आगे पीछे कोई नहीं...' चंडीगढ़-दिल्ली NH पर लगा लंबा जाम, शंभु बॉर्डर बंद किया

Kisan Andolan: 'भतीजे की शादी है, उसका आगे पीछे कोई नहीं...' चंडीगढ़-दिल्ली NH पर लगा लंबा जाम, शंभु बॉर्डर बंद किया

Source: News18 India

चंडीगढ़. किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा (Haryana) में अब सख्ती शुरू हो गई है. शुंभ बॉर्डर को हरियाणा पुलिस ने बंद कर दिया है. इस कारण चंडीगढ़-अंबाला हाईवे (Chandigarh Ambala NH) पर लंबा जाम लग गई है. डेराबस्सी के पास पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दप्पर टोल प्लाजा से ट्रैफिक बंद किया है. अहम बात है कि दिल्ली जाने के लिए अब पंजाब पुलिस डेरा बस्सी पुल के पास से ही रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. एक साइड से रास्ता निकाला गया है और अब कोई भी अगर चंडीगढ़ से दिल्ली जाना चाहता है या हरियाणा में दाखिल होना हौ तो उसे डेराबस्सी के साथ लगते बरवाला-यमुनानगर रोड से जाना होगा. पुलिस ने अल्टरनेट रूट निकला है.

पंजाब पुलिस के अफसर गुरजीत सिंह ने बताया कि लोगों को समझा रहे हैं. लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं. चंडीगढ़ से नाडा साहिब और होते हुए हरियाणा में दाखिल हो सकते हैं.

जाम में फंसे हुए एक कार चालक ने बताया कि उन्हें रोहतक जाना था. लेकिन रोड जाम है और ऐसा नहीं होना चाहिए. वह हरियाणा पुलिस में तैनात हैं और मंगलवार को उनकी ड्यूटी है. परिवार उनके साथ साथ है. उधर, नारनौल से आए शख्स ने बताया कि उन्हें जीरकपुर जाना था. लेकिन एक घंटे से फंसे हुए. सुबह आठ बजे घर से निकले थे. बहुत जाता दिक्कत है.

एक अन्य कार सवार ने बताया कि तीन टोल टैक्स दिए फिर भी घर नहीं पहुंचे हैं औऱ उन्हें देहरादून जाना है. वहीं, हरियाणा जा रहे शख्स ने बताया कि उनकी बीवी के भतीजे की शादी है. भतीजे के मां बाप नहीं है. एक अन्य शख्स ने बताया कि कोर्ट की तारीख है और काफी परेशानी है.वहीं, कामर्शियल वाहनों की आवाजाही मंगलवार से बंद कर दी गई है और सिंघू बॉर्डर के आगे वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा. बता दें कि चंडीगढ़ में भी धारा 144 लगाई गई है और पंचकूला और मोहाली बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.