Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

बारात का मजा हुआ किरकिरा : किसान आंदोलन के कारण 18 घंटे में पहुंची बारात, दूल्हे का दीदार नहीं कर पाए रिश्तेदार

बारात का मजा हुआ किरकिरा : किसान आंदोलन के कारण 18 घंटे में पहुंची बारात, दूल्हे का दीदार नहीं कर पाए रिश्तेदार

Source: Times Network Hindi

: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्य मार्गों पर यातायात परिवर्तन से वाहन चालकों समेत आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कम दूरी के लिए लंबी दूरी तय कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है, जहां नई दिल्ली से लुधियाना के लिए निकली बारात किसान आंदोलन के भेंट चढ़ गई। 6 से 7 घंटे में तय होने वाले सफर के लिए बारातियों को 18 घंटे सफर में रहना पड़ा। 18 घंटे बाद जब बाराती पहुंचे तब तक विवाह स्थल से रिश्तेदार वापस जा चुके थे।