Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

पलवल: सगाई से लौट रहे युवक का अपहरण, जंगल में कांच की बोतलों, रॉड और फरसे से पीटा, दिल्ली के अस्पताल में मौत

पलवल: सगाई से लौट रहे युवक का अपहरण, जंगल में कांच की बोतलों, रॉड और फरसे से पीटा, दिल्ली के अस्पताल में मौत

Source: Navbharat Times
Author: शशि मिश्रा

पलवल: दिल्ली से करीब 58 किलोमीटर दूर हरियाणा के पलवल में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां के कैराका के जंगल में मॉब लिंचिंग का मामला आया है। यहां शनिवार रात सगाई समारोह से लौटते समय एक युवक का अपहरण कर लिया। कुछ लोग युवक को कार में डालकर कैराका के जंगलों में ले गए और पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के करीब चार घंटे बाद घायल की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। आरोपियों को अभी तक अरेस्ट नहीं किया गया है। हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है। वारदात के बाद आरोपियों ने खुद कॉल कर पीड़ित परिवार को जानकारी दी।

घुघेरा का नंगला निवासी राकेश ने बताया कि 36 साल का उनका भतीजा जोगेंद्र 16 फरवरी को गेलपुर में सगाई समारोह में गया था। समारोह से रात करीब 10 बजे बाइक से लौट रहा था कि गेलपुर के अड्डे पर कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।

कार में डालकर ले गएआरोपी उसे कार में डालकर करीब चार किलोमीटर दूर कैराका के जंगलों में ले गए और लोहे की रॉड, डंडा और लाठियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी विष्णु ने जोगेंद्र के परिजन संदीप को फोन कर कहा कि तुम्हारा शेर कैराका के जंगल में पड़ा है, उसे उठाकर ले जाओ। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

पुरानी रंजिश में वारदातसदर थाना पुलिस ने रास्ता रोककर अपहरण और हत्या के आरोप में शनिवार को केस दर्ज किया। पुलिस ने गेलपुर निवासी कृष्ण, विष्णु, पवन, रोहित, मोहित, अजीत, बॉबी, कर्नल, आजाद, भारत, गांव बहरौला निवासी ललित और गांव कैराका निवासी सुल्ले सहित 20 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए और थाना सदर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर मलखान ने बताया कि जोगेंद्र के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला करने का केस दर्ज है। आरोपी पक्ष से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसे लेकर हत्या की गई है। केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।