Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

धनबाद : मजदूरी करने केरल गये युवक का शव त्रिफला रेलवे ट्रैक के पास मिला - Prabhat Khabar

धनबाद : मजदूरी करने केरल गये युवक का शव त्रिफला रेलवे ट्रैक के पास मिला - Prabhat Khabar

Source: Prabhat Khabar - Hindi News

धनबाद : बलियापुर थाना क्षेत्र की चांदकुइया पंचायत अंतर्गत गोलमारा निवासी स्व अशोक सिंह के छोटे पुत्र प्रसिद्ध कुमार सिंह (30) का शव केरल के त्रिफला रेलवे ट्रैक के पास मिला. शुक्रवार को केरल राज्य के पाकड़ जिला अंतर्गत त्रिफला थाना की पुलिस ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी. वह केरल में पिछले तीन महीने से मजदूरी करता था. केरल पुलिस ने मृतक युवक के भाई प्रदीप सिंह को बताया कि प्रसिद्ध का शव त्रिफला थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक के पास मिला है. आशंका है कि किसी ट्रेन से गिर कर उसकी मौत हुई है. उसके बाद पुलिस ने उसकी पॉकेट से मिला मोबाइल से भाई के नंबर पर फोन कर सूचना दी. पॉकेट से करीब 2200 रुपया भी मिला. केरल पुलिस के त्रिफला थाना के इंस्पेक्टर विजयन कुमार ने बताया कि तत्काल शव पाकड़ जिला अंतर्गत पट्टांबी जिला अस्पताल में रखा गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद शव की शिनाख्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

इधर, मौत की सूचना के बाद मां कल्पना देवी, बड़ा भाई प्रदीप सिंह, द्वितीय भाई दिनेश सिंह व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि प्रसिद्ध की कमाई से ही घर चल रहा था. घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है. गोलमारा में उसका मकान भी जर्जर अवस्था में है. उसके पिता अशोक सिंह की मृत्यु बीमारी के कारण पांच साल पहले हो चुकी है. उसके बाद प्रसिद्ध केरल मजदूरी करने चला गया था. उसके दो भाई भी दिहाड़ी मजदूर हैं. स्थिति यह है कि घर में इतनी राशि नहीं है कि परिजन शव केरल से अपने गांव ला सके.

मुखिया ने उपायुक्त व सहायक श्रमायुक्त को पत्र लिख कर शव लाने की व्यवस्था करने की मांग की सूचना के बाद मुखिया लक्ष्मी सिंह ने आर्थिक मदद उपलब्ध कराने व शव गोलमारा लाने के लिए डीसी व सहायक श्रमायुक्त को पत्र भेजा. मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सहायक श्रमायुक्त ने आर्थिक मदद करने के लिए सोमवार को युवक की मां कल्पना देवी का बैंक खाता नंबर व आधार कार्ड मांगा है. आर्थिक मदद मिलने के बाद ही परिजन केरल जा पायेंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजगार नहीं मिलने के कारण ही युवक को केरल मजदूरी करने जाना पड़ा. गांव के लोग अपने स्तर से परिजनों को आर्थिक मदद करने में जुटे हैं. इतनी बड़ी घटना के बाद भी जनप्रतिनिधियों द्वारा परिजनों की सुधि अभी तक नहीं लिये जाने से लोगों में आक्रोश देखा गया.