Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

संवेदक ने बीच में रोका काम, धूल से घुट रहा दम |The sensor stopped the work midway, suffocating due to dust | Patrika News

संवेदक ने बीच में रोका काम, धूल से घुट रहा दम |The sensor stopped the work midway, suffocating due to dust | Patrika News

Source: Patrika News

धौलपुर. विधानसभा चुनाव से पहले बड़े जोर-शोरों से शहर में जगदीश तिराहे से पचगांव होते हुए भागीरथपुरा तक जो आगे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123 से जुड़ती है पर कार्य शुरू हुआ। यहां शहर में सैंपऊ रोड पर कुछ सीसी सडक़ बनकर रह गई। वहीं, गांव पचगांव से हाइवे तक की खडक़ की खोद दिया लेकिन उस पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। जिस पर राहगीर और आसपास के लोगों को निकलने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हाल ये है कि रोड पर कोई बड़ा वाहन गुजर जाए तो छोटे दुपहिया या राहगीरों को खड़े होकर धूल का गुब्बार थमने का इंतजार करना पड़ता है। उधर, सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रशासन का कहना है कि संवदेक को भुगतान नहीं होने की वजह से काम रुक गया है। जल्द भुगतान होने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा। लेकिन ऐसे में आम राहगीर इस सडक़ पर फिस रहे हैं। हाल ये है कि अगर पैदल निकलना है तो आप की शक्ल सूरत बदल जाएगी।