म्यांमार में मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में चार संदिग्ध गिरफ्तार

Source: http://www.univarta.com
यांगून, 22 फरवरी (वार्ता) म्यांमार के मांडले में पुलिस ने मोटरबाइक चोरी करने के आरोप में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
सरकारी अखबार द मिरर डेली ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारही दी।
रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों ने कथित रौ पर 19 फरवरी को मांडले में एक मोटरसाइकिल चालक की हत्या कर दी थी।
जांच से पता चला कि पीड़ित मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध आए और उस पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 से 22 साल की उम्र के संदिग्धों ने पूरे मांडले के इलाकों में ऊंची कीमत वाली मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्धों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है।
समीक्षा, संतोष
वार्ता