Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

गाजियाबाद में बना Mini Red Fort, दिल्ली के पास पूर्वांचल की होगी पहचान

गाजियाबाद में बना Mini Red Fort, दिल्ली के पास पूर्वांचल की होगी पहचान

Source: News18 India

गाज़ियाबाद. दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक अनूठा भवन आकार ले रहा है, जो हूबहू मुगलकालीन इमारत लाल किला जैसा नजर आता है. अर्थला मेट्रो स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर यह विशाल लाल भवन लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. इस भवन पर जिसकी भी निगाह जाती है, उसके मुंह से लाल किला निकलता है, क्योंकि यह भवन जिस लाल पत्थर से बना है और इसकी वास्तुकला, बिल्कुल दिल्ली के लाल किले जैसी है. अर्थला में 1500 वर्गमीटर में गाजियाबाद नगर निगम की बनाई यह इमारत, दरअसल पूर्वांचल भवन है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2018 में पूर्वांचल भवन के निर्माण को हरी झंडी दिखाई थी.

गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि पूर्वांचल भवन बनकर तैयार है. बस फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. भवन में कमरे, हॉल और पार्किंग आदि बन चुके हैं. उम्मीद है कि 28 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में इसका उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि, शासन की ओर से मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है. पूर्वांचल भवन अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास बनाया गया है, जिससे कि यहां आने वाले आराम से पहुंच सकें.