Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

'देश को दिशा दिखा रहा AAP का दिल्ली मॉडल,' विधानसभा में बोले CM अरविंद केजरीवाल

'देश को दिशा दिखा रहा AAP का दिल्ली मॉडल,' विधानसभा में बोले CM अरविंद केजरीवाल

Source: hindi
Author: एबीपी लाइव

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल विनय सक्सेना के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद संबोधन दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर राज्य के अंदर सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं. दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनाए. यहां के स्कूल अच्छे हैं.

साथ ही सीएम केजरीवाल ने एलजी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि एलजी अधिकारियों के माघ्यम से कई चीजों को बंद किया. गरीबी हटाने का भाषण हर कोई देता है, लेकिन गरीबी हटा नहीं. उन्होंने केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत कार्ड पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये देश का सबसे बड़ा स्कैम है.

पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड तो यूपी के लोगों के पास भी है तो वह दिल्ली के जीटीबी अस्पताल इलाज कराने क्यों आते हैं? हमने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री कर दिया. हरियाणा और नोएडा से लोग दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं. पूरे देश का बोझ दिल्ली ने उठा रखा है.