Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

दिल्ली के बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़, सरकार कर रही एजुकेशन पर फोकस

दिल्ली के बजट में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़, सरकार कर रही एजुकेशन पर फोकस

Source: hindi
Author: एबीपी लाइव

Delhi Budget 2024 Announcement: राजधानी दिल्ली का आज बजट पेश हुआ है. विधानसभा में बजट दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने पेश किया. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. इस साल एजुकेशन पर 16,396 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जबकि वित्त मंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए 76 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार में शिक्षा पर काफी फोकस किया गया है. इस दौरान सरकारी स्कूलों में काफी बदलाव आया है. मंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. हमने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा के लिए बजट दोगुना कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज हम दिल्ली में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ का बजट प्रस्तावित कर रहे हैं. वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि केजरीवाल सरकार के आने से पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों की स्थिति अच्छी नहीं थी.

वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बता दें कि फिलहाल दिल्ली की शिक्षा मंत्री भी आतिशी मार्लेना ही हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षकों के प्रशिक्षण पर काम कर रही है. सरकार अब तक 47,914 शिक्षकों को नियमित कर चुकी है. वहीं, 7 हजार रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने बताया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे पहले से बेहतर हुए हैं. अब सरकारी स्कूलों के बच्चे निजी स्कूलों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने हजारों की संख्या में नए क्लास रूम बनवाए हैं. राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में सीटों में 20,000 की वृद्धि की गई है. अब इन संस्थानों में वर्तमान में कुल 93,000 छात्र नामांकित हैं.