Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

दिल्ली में गर्मी ने दिखाया 'ट्रेलर', पारा 31 के पार, जानें- कब होगी बारिश?

दिल्ली में गर्मी ने दिखाया 'ट्रेलर', पारा 31 के पार, जानें- कब होगी बारिश?

Source: hindi
Author: एबीपी लाइव

Delhi Weather News: दिल्ली में अब धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगी है. मार्च महीने की शुरुआत तो सर्दी के साथ हुई, लेकिन अब दूसरे सप्ताह में तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है. दिल्ली का अधिकतम तापमान सोमवार को बढ़कर 31.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो इस साल मार्च में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार का अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य से 3 डिग्री अधिक था.

मौसम विभाग की मानें तो 12 मार्च मंगलवार भी तापमान इसी के आसपास रहने वाला है. इसके साथ ही आज मौसम साफ रहने वाला है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

13 मार्च को फिर करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 13 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिससे मौसम एक बार फिर करवट लेगा. हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. इससे साथ ही तापमान में भी कमी आने की संभावना है.

मार्च महीने में कब कितना रहा तापमान?

बीते रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साल 2023 में मार्च में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में यह 39.6 डिग्री सेल्सियस था. विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सापेक्ष आर्द्रता सुबह 8.30 बजे 91 प्रतिशत थी जो शाम 5.30 बजे घटकर 27 प्रतिशत हो गई. मौसम कार्यालय ने मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.

200 पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.