Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

दिल्ली बेखौफ स्नैचरों ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से छीन ली चेन, फिर पुलिस वाले ने जो किया...

दिल्ली बेखौफ स्नैचरों ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से छीन ली चेन, फिर पुलिस वाले ने जो किया...

Source: hindi
Author: एबीपी लाइव

Delhi Crime: क्राइम की दुनिया में कभी कभार कुछ ऐसी घटनाएं अनायास सामने उभरकर आती हैं, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला होता है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के लुटियन जोन के चाणक्यपुरी इलाके के नेहरू पार्क से दो दिन पहले सामने आया. इस घटना में दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को आम आदमी समझकर हाथ डालना दो स्नैचर को उल्टा पड़ गया.

दरअसल, 16 मार्च को दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और जॉगर विनोद बडोला शाम के समय नेहरू पार्क में वाक पर निकले थे. वहां पर उन्हें अकेला ट्रैक सूट में देख दो स्नैचर्स ने उन पर हाथ डाल दिया. यह घटना नेहरू पार्क के प्रवेश द्वार की है. जिस समय स्नैचर्स ने जॉगर पर हाथ डाला, उस समय उन्हें इस बात का आभास नहीं हुआ, ऐसा करना महंगा पड़ेगा.

जॉगर ने स्नैचर्स को ऐसे दबोचा

स्नैचर्स ने जॉगर बडोला से चेन छीनने की कोशिश की, जिसमें वो विफल रहे. इससे तमतमाए स्नैचर्स ने पिस्तौल निकाली और जॉगर को गोली मारने की धमकी दी। बंदूक की नोक पर बदमाशों ने उनकी गर्दन से लटक रही चेन छीन ली और मौके से भागने लगे. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीच पलक झपकते ही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला ने स्नैचर्स पर हमला बोल दिया. स्नैचर्स और इंस्पेक्टर बडोला के बीच मारपीट हुई, लेकिन कुछ ही सेकंड में इंस्पेक्टर ने पासा पलट दिया. बडोला ने पैदल ही स्नैचरों का पीछा किया और दो स्नैचर्स में एक को दबोच लिया. साथ ही उसे निहत्था कर दिया। इस बीच दूसरा स्नैचर्स मौके से फरार हो गया.

पार्क में बैठा मिला फरार स्नैचर

इसके बाद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर बडोला ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. उसके बाद दूसरे स्नैचर्स की तलाश शुरू कर दी. बहुत जल्द पुलिस ने दूसरे स्नैचर्स का लोकेशन पता लगा लिया। दूसरा स्नैचर्स पास के पार्क में बैठा मिला. पुलिस ने उसे भी मौके से दबोच लिया.

इन धाराओं में केस दर्ज

डीसीपी नई दिल्ली देवेश माहला ने इस मामले में बताया कि दोनों की पहचान सरोजिनी नगर निवासी गौरव निवासी और तुगलक रोड स्लम निवासी पवन देव के रूप में की. दोनों के खिलाफ पुलिस ने चोरी, लूट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर विनोद बडोला कई हाई प्रोफाइल आपरेशन और एनकाउंटर को अंजाम दे चुके हैं. बडोला ने अक्टूबर 2023 में दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज के फाइव स्टार होटल के पास गैंगस्टर्स नीतू डबोडिया दबोचने में सफल रहे थे। इसके अलावा, वो कई ऑपरेशन को अंजाम दे चुके हैं। बेहतर काम के लिए वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्पेशल ऑपरेशन मेडल से भी वह सम्मानित हैं.

1320 करोड़ के हीरोइन की रिकवरी

इसके अलावा, बडोला ने एक ऑपरेशन चलाकर 1320 करोड़ रुपये की 330 किलाग्राम हीरोइन सीज करने में भी सफल रहे थे. दिल्ली पुलिस के इतिहास में यह बिगेस्ट रिकवरी के रूप में दर्ज है. ड्रग्स की बरामदगी तालिबान समर्थित नारकोटिक्स स्मगलर्स गैंग से की थी. इस गैंग से जुड़े नौ लोगों को दिल्ली और हरियाणा से गिरफ्तार भी किय था. दिल्ली के जामिया नगर में एक हीरोइन फैक्ट्री का भी बडोला ने खुलासा किया था.