Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

दिल्ली: महिला से 20 लाख की धोखाधड़ी, ऐसा हुआ खुलासा - Lalluram

दिल्ली: महिला से 20 लाख की धोखाधड़ी, ऐसा हुआ खुलासा - Lalluram

Source: Lalluram

नई दिल्ली. दिल्ली के रोहिणी निवासी महिला के साथ उनके ही रिश्तेदारों ने 20 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली. ये फ्रॉड मकान दिलाने के नाम पर की गई है. मामले में पुलिस से शिकायत के बाद गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने बैंक के तमाम लेनदेन का ब्योरा पुलिस को दिया है.

रोहिणी सेक्टर-11 निवासी सुनीता शर्मा ने बताया कि उन्होंने 13 अप्रैल, 2022 को गंगानगर की गंगाधाम कॉलोनी में 100 मीटर का एक मकान अपनी ही ननद गीता शर्मा के साथ मिलकर 41 लाख रुपए में इमरत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी भागीरथी कुंज से खरीदा था. इसके लिए 20 लाख 50 हजार रुपए की रकम एडवांस में ऑनलाइन दी गई थी. इसके बाद बाकी का पैसा देकर रजिस्ट्री करा ली गई थी. बाद में इस मकान को विक्रय करने के लिए इस मकान की चाबी ननद गीता को अक्तूबर 2022 को दे दी थी.

गीता ने बताया कि 45 लाख रुपए में सौदा हो गया है और दो-तीन माह में रजिस्ट्री हो जाएगी. 27 दिसंबर, 2022 को राजकुमार और गीता को मकान के सत्यापित दस्तावेज उपलब्ध करा दिए थे. इसके बाद मकान बिक्री करने की बात कहकर लगातार समय बढ़ाते रहे. हालांकि, मकान विक्रय नहीं दिखाया और न ही रकम दी गई. बताया कि छह नवंबर 2023 को वह मकान पर पहुंची तो पता चला कि मकान किसी अन्य को बेचकर इसकी रकम ननद और उसके साथियों ने हड़प ली है. इस मामले में सुनीता शर्मा की ओर से एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण को शिकायत की गई. इस मामले में सुनीता शर्मा की तहरीर पर गंगानगर थाने में इमरत सिंह निवासी भागीरथी कुंज गंगानगर, विकास कुमार, राजकुमार निवासी इंदिरानगर, गीता शर्मा निवासी इंदिरानगर, गौरव कुमार निवासी गंगानगर, आकांक्षा निवासी गंगानगर के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.