Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

​शाम 7 बजे 10वां समन लेकर पहुंची ED और... केजरीवाल की गिरफ्तारी के 5 बड़े अपडेट​

​शाम 7 बजे 10वां समन लेकर पहुंची ED और... केजरीवाल की गिरफ्तारी के 5 बड़े अपडेट​

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। केजरीवाल ईडी की गिरफ्तारी का सामना करने वाले विपक्षी दल के दूसरे मुख्यमंत्री हैं। साथ ही पद पर रहते हुए गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले, अवैध खनन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले झारखंड के हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था। केजरीवाल की यह गिरफ्तारी ईडी की तरफ से पूछताछ के लिए नौ समन के बाद हुई है। इससे पहले केजरीवाल लगातार यह कहते हुए समन को टाल दिया कि एजेंसी का कदम गैरकानूनी था। दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई से रोक पर इनकार के बाद ईडी की एक टीम उनके आवास पर पहुंची। केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने से पहले तलाशी ली गई। जानते हैं इस मामले से जुड़े अब तक के अपडेट के बारे में।

गुरुवार को कब-कब क्या हुआ

दोपहर 2.30 : दिल्ली हाईकोर्ट का केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक से इनकार

शाम 7.00 बजे : दसवां समन लेकर सीएम आवास पहुंची ईडी की टीम

रात 8.05 : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिल्ली के सीएम, सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

रात 9.05 बजे : केजरीवाल से दो घंटे तक हुई पूछताछ, इसके बाद हुई गिरफ्तारी

कब-कब समन

ईडी की तरफ से केजरीवाल को 21 मार्च से पहले नौ समन भेजे जा चुके थे। गुरुवार को हाई कोर्ट के फैसले के बाद ईडी की टीम 10वां समन लेकर केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी।

➤पहला- 2 नवंबर, 2023

➤दूसरा- 21 दिसंबर, 2023

➤तीसरा-2 जनवरी, 2024

➤चौथा- 17 जनवरी, 2024

➤पांचवा- 2 फरवरी, 2024

➤छठा- 22 फरवरी, 2024

➤सातवां-26 फरवरी, 2024

➤आठवां-27 मार्च, 2024

➤नौवां- 17 मार्च, 2024

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ईडी की तरफ से गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंची है। इससे पहले गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से रात में सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया था। ऐसे में इस मामले की आज सुनवाई होगी। इससे पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद रात को ईडी हिरासत में रखा गया। ईडी की तरफ से आज केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

केजरीवाल की सुरक्षा पर चिंता

आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। आतिशी ने ट्वीट में लिखा देश में पहली बार एक सिटिंग चीफ मिनिस्टर को गिरफ्तार किया गया है। अरविंद केजरीवाल के पास Z+ सिक्योरिटी होता है। अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं। हमें उनके सेफ्टी और सिक्योरिटी की चिंता है। आम आदमी पार्टी की तरफ से केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी की तरफ से सीएम की गिरफ्तारी के बाद आगे के कदम पर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद आतिशी ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। शिक्षा मंत्री आतिशी का कहना था कि गिरफ्तारी के बाद वह जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

गिरफ्तारी के बाद दो घंटे पूछताछ

गुरुवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी के दफ्तर ले जाया जा सकता है। ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के सिलसिले में पूछताछ करने गुरुवार रात उनके घर पहुंची थी। यहां करीब 2 घंटे तक हुई पूछताछ के उपरांत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में ईडी अभी तक अरविंद केजरीवाल को नौ समन जारी कर चुकी है। नौवें नोटिस के तहत अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना था। इस मामले में केजरीवाल को पहला नोटिस बीते वर्ष 2023 में 2 नवंबर को पेश होने के लिए जारी किया गया था। इसके उपरांत गुरुवार रात ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंचे। अरविंद केजरीवाल से पीएमएलए की धारा 50 के तहत पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।