Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

सबसे मुश्किल मैच से पहले प्रमुख बॉलर ने छोड़ा CSK का साथ, कैसे रोकेंगे हैदराबाद की बैटिंग?

सबसे मुश्किल मैच से पहले प्रमुख बॉलर ने छोड़ा CSK का साथ, कैसे रोकेंगे हैदराबाद की बैटिंग?

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: फॉर्म में चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार होने वाले आईपीएल मैच में नहीं खेल पाएंगे। अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की वीजा प्रक्रिया पूरी करने के लिए वह बांग्लादेश लौट गए हैं। सुपर किंग्स ने मौजूदा सत्र में अब तक अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और शुक्रवार को हैदराबाद में उसकी भिड़ंत सनराइजर्स से होगी। आईपीएल 2024 में बेहतरीन शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'वीजा औपचारिकताएं पूरी करने के लिए वह स्वदेश लौट गया है और पासपोर्ट वापस मिलने पर ही वह दोबारा आ पाएगा। कल वह वीजा के लिए आवेदन करेगा।

मुस्तफिजुर के पास पर्पल कैप

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज बांग्लादेश टीम के अपने अन्य साथियों के साथ वीजा के लिए आवेदन करेगा। मुस्तफिजुर टूर्नामेंट में 15.14 के औसत से सात विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर चल रहे हैं। मुस्तफिजुर ने 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में चार विकेट चटकाए थे। हैदराबाद का मैच चेन्नई के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। इसी मैदान पर हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन ठोके थे। अब सीएसके यहां अपने प्रमुख गेंदबाज के बिना मैदान पर उतरेगी।

मयंक यादव की रफ्तार के सामने RCB ने भी टेके घुटने, लखनऊ 28 रन से जीती मैच

7 जून को बांग्लादेश का पहला मैचटी20 विश्व कप एक जून से शुरू होगा और बांग्लादेश अपने अभियान की शुरुआत सात जून को डेलास में श्रीलंका के खिलाफ करेगा। टीम 10 जून को न्यूयॉर्क में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी और अपने अंतिम दो ग्रुप मैच कैरेबिया में खेलेगी। बांग्लादेश का अभी तक इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम एक बार भी सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी सफल नहीं हो पाई है।