Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

म्यांमार में कार दुर्घटना में चार की मौत, आठ घायल

म्यांमार में कार दुर्घटना में चार की मौत, आठ घायल

Source: http://www.univarta.com

यांगून, 08 अप्रैल (वार्ता) पूर्वी म्यांमार के शान प्रान्त में कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये।

अग्निशमन सेवा विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना शान प्रान्त के ताउन्ग्यी टाउनशिप के पास रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे उस समय हुई , जब एक 22-पहिए वाले ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह टौंगयी-अयेथरयार सड़क से नीचे की ओर आने के दौरान कार से टकराया गया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

समीक्षा अशोक

वार्ता