Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

बदायूं में 86 दिन में SP ने बदले तीन कैंडिडेट, अब शिवपाल के बेटे आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव

बदायूं में 86 दिन में SP ने बदले तीन कैंडिडेट, अब शिवपाल के बेटे आदित्य यादव लड़ेंगे चुनाव

Source: Navbharat Times

बदायूं: बदायूं लोकसभा सीट से 86 दिन में एसपी के तीन कैंडिडेट बदल दिए गए। पहली लिस्ट में बदायूं के पूर्व सांसद और एसपी सुप्रीमो अखिलेश ने भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया। अगली लिस्ट में उनका टिकट बदल कर चाचा शिवपाल यादव को मैदान में उतार दिया गया। दो हफ्ते के प्रचार के बाद मंगलवार को शिवपाल की जगह उनके बेटे (चचेरे भाई)आदित्य यादव को कैंडिडेट बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि एसपी का टिकट बदले जाने को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक तंज कस चुके हैं। समाजवादी पार्टी में इस बार लोकसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर काफी अफरा-तफरी रही। पहले और दूसरे फेज के वेस्ट यूपी में होने वाले चुनाव में ज्यादा बदलाव हुए। हालात ऐसे हो गए कि जनसभा करने वेस्ट यूपी आए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर तंज कसा।पीएम नरेंद्र मोदी ने तो यहां तक कह दिया था कि एसपी में हर दिन कैंडिडेट बदले जा रहे हैं। वह चुनाव में एनडीए का सामना करने से घबरा रहे हैं। सीएम ने भी तंज कसा था और खासकर बदायूं सीट पर धर्मेंद्र की जगह शिवपाल के आने पर कहा था कि अखिलेश टिकट बदल रहे हैं। अभी मौजूदा उम्मीदवार (शिवपाल) का भी भरोसा नहीं कि इनको भी बदल दिया जाए। और अब वैसे ही हुआ।

सपा की मानी जाती है मजबूत सीटदरअसल, बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की मजबूत सीट मानी जाती हैं। हालांकि 2019 में बीजेपी ने ये सीट एसपी से छीन ली थी। अब 68 दिन में तीसरी बार उम्मीदवार बदल गया है। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं में टिकट बदलने के लिए सहमति दे दी है। अब बदायूं से पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव चुनाव लड़ेंगे। आदित्य सहकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।

30 जनवरी को आई थी पहली सूचीएसपी की पहली सूची 30 जनवरी को जारी हुई थी। इसमें यादव परिवार से मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बदायूं से रिश्ते के भाई धर्मेंद्र यादव का नाम शामिल था। 22 फरवरी को जारी दूसरी सूची में धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से कैंडिडेट बनाया गया। जिसके बाद से शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य के साथ बदायूं में प्रचार कर रहे हैं। इस बीच एसपी की बदायूं इकाई की तरफ से एक प्रस्ताव हाईकमान को भेजा गया कि इस सीट का युवा आदित्य यादव को चुनाव लड़ाया जाए।

शिवपाल की पूरी प्लानिंगमाना जा रहा है कि ये सब शिवपाल यादव के प्लान के मुताबिक हुआ। शिवपाल अपने बेटे आदित्य को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं। रविवार को ही साफ हो गया था कि आदित्य ही एसपी से बदायूं में चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने एक चुनावी सभा में अपनी जगह आदित्य यादव के चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया। हालांकि एसपी मुख्यालय से आदित्य के नाम पर मुहर सोमवार रात को लगी।

आदित्य यादव को सपा कैंडिडेट बनाए जाने पर बदायूं से बीजेपी के कैंडिडेट दुर्विजय सिंह ने कहा कि शिवपाल यादव ने खुद को हार से बचाने के लिए बेटे को मैदान में उतारा है। साथ ही कहा कि बार- बार टिकट बदलने के कारण अभी बेटे का भी चुनाव लड़ना निश्चित नहीं है।