Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

DTC Ticket: घर बैठे WhatsApp पर बुक कर सकेंगे DTC बस का टिकट, बहुत ही आसान है प्रोसेस

DTC Ticket: घर बैठे WhatsApp पर बुक कर सकेंगे DTC बस का टिकट, बहुत ही आसान है प्रोसेस

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: अगर आप डीटीसी बसों से सफर करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। अब आपको टिकट के लिए न तो कंडक्टर के पास जाना होगा और न ही खुले पैसे का पंगा होगा। दरअसल डीटीसी ने पूरी दिल्ली में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए बस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अनुसार अब आपका टिकट आपके मोबाइल में ही रहेगा।घर से भी खरीद सकेंगे टिकट

डीटीसी की इस ई टिकट सुविधा दिल्लीवासियों के लिए काफी आरामदायक है। कोई भी कहीं से भी अपने WhatsApp पर डीटीसी बस का टिकट खरीद सकेगा। यह नया फीचर 10 अप्रैल से शुरू हो गया है। WhatsApp चैटबॉट के जरिए यह टिकट मिलेगी। यह काफी कुछ डीएमआरसी के टोकन जैसी ही है। इसके लिए लोगों को WhatsApp के चैटबॉट का इस्तेमाल करना होगा। टिकट बुक करने के लिए यात्री को +918744073223 इस नंबर पर वाट्सएप मेसेज कर Hi लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपके पास लैंग्वेज ऑप्शन आएगा। इसमें हिंदी और इंग्लिश के विकल्प पर टैप करना होगा। बता दें कि WhatsApp पर खरीदा गया टिकट उस टिकट पर दिए गए समय तक ही वैध रहेगा

कैसे बुक होगी टिकटसबसे पहले फोन में +918744073223 इस नंबर को सेव करें।उसके बाद WhatsApp पर जाकर इस नंबर पर Hi भेंजे।उसके बाद अपनी भाषा चुनें- हिंदी और अंग्रेजीभाषा चुनने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे। टिकट बुक करें, डाउनलोड करें और भुगतान करेंअब आपको टिकट बुकिंग पर क्लिक करना है।उसके बाद कहां से कहां तक जाना है और किस बस रूट से जाना है उसका चुनाव करें।अब AC या नॉन एसी बस का ऑप्शन दिखेगा।उसके बाद कितने टिकट चाहिए वो सेलेक्ट करें।यूपीआई या कार्ड से पेमेंट कर दें और फिर अपना टिकट डाउनलोड कर लें।

दरअसल दिल्ली के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीटीसी बस में WhatsApp टिकट की बुकिंग को शुरू किया गया है। बता दें किडीटीसी बसों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लोग करते हैं। खासकर ऑफिस जाने-आने के लिए भी किया जाता है। यही वजह है कि कई बार टिकट लेने के लिए लंबी लंबी लाइनें लगी रहती हैं। ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने की दिशा में ये बेहद ही खास कदम साबित होगा।