Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

क्षत्रिय आंदोलन के बाद गुजरात में गहराया राजनीतिक संकट, ढाई घंटे की वार्ता विफल, रूपाला आज राजकोट से भरेंगे नामांकन

क्षत्रिय आंदोलन के बाद गुजरात में गहराया राजनीतिक संकट, ढाई घंटे की वार्ता विफल, रूपाला आज राजकोट से भरेंगे नामांकन

Source: Navbharat Times

अहमदाबाद/राजकोट: गुजरात के राजकोट में क्षत्रिय समाज के शक्ति प्रदर्शन और आंदोलन के दूसरों राज्यों में फैलने के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी गई है। 15 अप्रैल की रात करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की क्षत्रिय समाज की संकलन समिति के साथ बैठक हुई, हालांकि यह बैठक बेनतीजा ही रही। सूत्रों की मानें इस पूरे मामले को बीजेपी ने केंद्रीय आलाकमान के सामने रखने का आश्वसन दिया है। बैठक में क्षत्रिय समाज संकलन समिति ने अपनी मांग दोहराई कि पार्टी रूपाला की टिकट को वापस ले। इस सब के बीच आज राजकोट में परशोत्तम रूपाला बतौर बीजेपी कैंडिडेट नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर रूपाला की तरफ से शक्ति प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। पिछले काफी दिनों से परशोत्तम रूपाला क्षत्रिय समाज की नाराजगी के बीच कड़ी सुरक्षा में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

गुजरात के राजकोट में रूपाला के सामने नई मुश्किल, क्षत्रिय समाज खेल सकता है 400 महिला कैंडिडेट का दांव!

बिरला ने बताया निजी बयान

आंदोलन के राजस्थान में फैलने की आशंका के बीच लोकसभा के अध्यक्ष और राजस्थान के कोटा से बीजेपी के उम्मीदवार ओम बिरला ने परशोत्तम रूपाला के बयान को निजी करार दिया है। यह पहला मौका है जब बीजेपी के किसी नेता सोशल मीडिया पर रूपाला के मुद्दे पर टिप्पणी की है। बिरला ने लिखा है कि उनके लोकसभा क्षेत्र का क्षत्रिय समाज उनके साथ है। ओम बिरला ने भी फेसबुक पर यह पोस्ट देर रात की। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि बीजेपी को राजनीतिक तौर पर गुजरात में कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन अगर क्षत्रिय समाज की नाराजगी बरकरार रहती हैं तो राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में इस विवाद की असर दिख सकता है। पार्टी इसी को लेकर चिंतित है लेकिन वह अगर रूपाला की टिकट को कटाती है तो पटेलों के नाराज होने का खतरा है।

गुजरात में राजकोट से परेश धनानी को उतारकर क्यों जीत का सपना देख रही है कांग्रेस, जानें वजह

विजय मुहर्त में नामांकन

राजकोट से बीजेपी के कैंडिडेट परशोत्तम रूपाला आज विजय मुहर्त में दोपहर 12:49 मिनट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। एक तरफ जहां रूपाला जहां नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब इस मुद्दे पर क्षत्रिय समाज से बातचीत की जिम्मेदारी खुद सीएम भूपेंद्र पटेल ने संभाल रखी है। रूपाला राजकोट में नामांकन से पहले एक पदयात्रा करेंगे। इस शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। वे जागनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पदयात्रा शुरू करेंगे। राजकोट में क्षत्रिय आंदोलन के बीच कांग्रेस पार्टी ने भी पाटीदार दांव खेलकर बीजेपी की मुश्किल बढ़ाई है। 2002 में परशोत्तम रूपाला को हराने वाले परेश धानाणी को कांग्रेस ने उम्मीदवार बना दिया है। वे भी रूपाला की तरह अमरेली के रहने वाले हैं। ऐसे में राजकोट में पाटीदार वोटों में बंटवारा होने की संभावना बनी हुई है। परेश धनाणी लेऊवा पटेल हैं जबकि परशोत्तम रूपाला कडवा पटेल हैं। राजकोट में कुल पाटीदार वोटों में लेऊवा की संख्या अधिक है।