Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

ये कप्तानी नहीं आसां... चार हार के बाद दिग्गजों के निशाने पर हार्दिक, बचाव में लगे पोलार्ड

ये कप्तानी नहीं आसां... चार हार के बाद दिग्गजों के निशाने पर हार्दिक, बचाव में लगे पोलार्ड

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: मौजूदा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की रणनीति और नए कप्तान हार्दिक पंड्या की लीडरशिप को लेकर समीक्षक भी सवाल उठा रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल के 16 सीजन में से पांच बार की विजेता और एक बार की उपविजेता रही है। टीम 2019 और 2020 में लगातार दो बार चैंपियन बनी थी जबकि उसके बाद 2021, 2022 और 2023 में उसके प्रदर्शन में गिरावट आई। पिछले सीजन यह टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी और टेबल में चौथे पोजिशन पर रही। इस सीजन मुंबई इंडियंस छह में से चार मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है।

दिग्गजों के निशाने पर कप्तान हार्दिक

सीएसके के हाथों टीम की चौथी हार के बाद पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हार्दिक पंड्या की आलोचना की। गावस्कर ने कहा, 'ओह, बेहद साधारण गेंदबाजी, साधारण कप्तानी। शिवम दुबे के साथ रुतुराज गायकवाड़ के काफी अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें कम स्कोर पर रोका जाना चाहिए था। मेरा मानना है कि उन्हें 185-190 रन तक रोका जाना चाहिए था। शायद सबसे बदतर गेंदबाजी, जो मैंने काफी लंबे समय में देखी है।' पंड्या ने तीन ओवर में 43 रन देकर दो विकेट चटकाए और बैटिंग में छह गेंद में सिर्फ दो रन बना पाए।

हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी अच्छी तरह करने की जरूरत है। जब भी मुंबई हारी, उसमें पंड्या की अहम भूमिका रही। पिच पर भी थोड़ा ढीलापन दिखा। मैच में आपको परिस्थितियों के अनुसार तेजी से ढलने की जरूरत है। दुर्भाग्य से पंड्या अभी तक ऐसा नहीं कर पाए हैं।इरफान पठान, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर

वहीं पीटरसन ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि खेल के इतर की चीजें हार्दिक पंड्या पर बहुत असर डाल रही हैं। जब वह टॉस के लिए जाते हैं तो वह बहुत मुस्कुराते हैं। वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे वह बहुत खुश हैं। वह खुश नहीं हैं। यह मेरे साथ हुआ है। मैं इसका सामना कर चुका हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि यह आप पर असर डालता है।'

उन्होंने कहा, 'अभी हम जो हूटिंग सुन रहे हैं, मुझे पता है कि वे धोनी द्वारा मैदान के हर तरफ पंड्या के खिलाफ शॉट खेलने से खुश थे। इससे आपको दुख होता है क्योंकि उनमें भावनाएं हैं। वह एक भारतीय खिलाड़ी हैं और वह नहीं चाहते कि उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जाए, इसलिए जब यह होता है तो इसका उस पर असर होता है। यह उसके क्रिकेट पर असर डाल रहा है।' वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने कहा कि मुंबई के बोलिंग अटैक में जसप्रीत बुमरा के अलावा अधिक दम नहीं है और उन्हें खेल के इस विभाग में सुधार की जरूरत है।

कोच पोलार्ड ने किया बचावमुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड टीम की हार के लिए विशेष व्यक्तियों को दोषी ठहराने वाले लोगों से 'परेशान हैं और तंग आ चुके हैं'। उन्होंने फैंस से आग्रह किया कि वे संघर्षरत कप्तान हार्दिक पंड्या को निशाना नहीं बनाएं। पोलार्ड ने कहा, 'आपको इस तरह के दिनों का सामना करना पड़ता है। मैं व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निशाना साधने से तंग आ चुका हूं। आखिर क्रिकेट एक टीम खेल है। हार्दिक एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं। टीम के साथियों के साथ उनके संबंध अच्छे है। क्रिकेट में आपके अच्छे दिन भी आते हैं और बुरे भी। मैं एक ऐसे व्यक्ति को देख रहा हूं जो अपने कौशल को जारी रखने और अपनी क्षमता दिखाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।'