Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

पवन सिंह काराकाट से नहीं लड़ेंगे चुनाव? पावर स्टार ने कर दिया बड़ा ऐलान

पवन सिंह काराकाट से नहीं लड़ेंगे चुनाव? पावर स्टार ने कर दिया बड़ा ऐलान

Source: Navbharat Times

आरा: बिहार के बड़े यूट्यूबर मनीष कश्यप के बाद क्या पवन सिंह भी यूटर्न लेंगे? यह सवाल बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक-एक्टर मनोज तिवारी के बयान के बाद उठ रहे हैं। दो दिन पहले बिहार दौरे पर आये मनोज तिवारी ने कहा कि था कि पवन सिंह मेरा छोटा भाई है। वह भटक गया है। उसे समझा देंगे। मनोज तिवारी के बयान के अगले दिन ही मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए। मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि अब वे वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब वे एनडीए के पक्ष में प्रचार करेंगे।

मनोज तिवारी के बयान पर पवन सिंह ने क्या कहा

दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि पवन सिंह मेरे छोटे भाई हैं और वह राष्ट्रवादी हैं, लेकिन अपने रास्ते से भटक गए हैं। मैं उन्हें समझा दूंगा। जब मनोज तिवारी के बयान को लेकर पवन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी हमारे बड़े भाई हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि पिछले कुछ समय से उनसे (मनोज तिवारी) कोई बात नहीं हुई है। जहां तक काराकाट से चुनाव लड़ने की बात है तो उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मां से वादा किया है और ऐसे में मां के वादे के आगे कुछ और नहीं आ सकता। इसलिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।

मैंने अपनी मां को वचन दिया है और ऐसे में मां के वचन के सामने कोई बात सामने नहीं आ सकती। मां ने काराकाट की जनता की सेवा के लिए उन्हें सौंपा है, ऐसे में पीछे हटने का सवाल ही नहीं हैपवन सिंह

'जन आर्शीवाद यात्रा' की सफलता से गदगद पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने काराकाट संसदीय क्षेत्र में 'जन आर्शीवाद यात्रा' की सफलता के बाद नामांकन की तिथि की घोषणा कर दी है। पवन सिंह के मीडिया सलाहकार संतोष सिंह ने दावा किया है कि लोगों के अपार प्यार और समर्थन से हमारा हौसला बुलंद है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी के प्रति लोगों का प्यार और समर्थन लगातार बढ़ रहा है। जाति, समुदाय और धर्म से ऊपर उठकर सभी वर्गों का समर्थन हमें मिल रहा है। लोग खुले दिल से पवन सिंह का स्वागत कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। काराकाट की जनता पवन सिंह को अपना बेटा मान रही है। वे अपने बेटे को पूरा सम्मान दे रहे हैं।

पवन सिंह 9 मई को दाखिल करेंगे नामांकनपवन सिंह के मीडिया सलाहकार संतोष सिंह ने बताया कि पवन सिंह ने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन की तिथि तय कर दी है। उन्होंने बताया कि पवन सिंह 9 मई को काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सासाराम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन में बड़ी संख्या में समर्थक, शुभचिंतक और काराकाट की जनता जुटेगी। नामांकन के बाद पवन सिंह एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।