Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

अपनी नाव डुबो कर उसकी राह आसान कर दी, मरने से पहले एक्ट्रेस अमृता पांडे ने दिल दहला देने वाला स्टेट्स किया था पोस्ट

अपनी नाव डुबो कर उसकी राह आसान कर दी, मरने से पहले एक्ट्रेस अमृता पांडे ने दिल दहला देने वाला स्टेट्स किया था पोस्ट

Source: Navbharat Times

भागलपुर: 'अन्नपूर्णा' के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की शनिवार देर शाम भागलपुर के आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्यधर्म अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जोगसर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई है। पुलिस ने घटनास्थल से उनके गले में फंदा बनाने के लिए इस्तेमाल की गई साड़ी, मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया है। दिवंगत अमृता पांडेय ने भोजपुरी और हिंदी दोनों भाषाओं की कई फिल्मों, टीवी सीरियल, वेब सीरीज और विज्ञापनों में काम किया था। भोजपुरी अभिनेत्री ने संदिग्ध परिस्थितियों में मरने से पहले व्हाट्सएप पर एक दिल दहला देने वाला स्टेटस पोस्ट किया था।अमृता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला

मरने से पहले भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय ने अपने वाट्सऐप स्टेटस पर लिखा- 'उसकी जिंदगी दो नावों पर है, हमने अपनी नाव डुबो कर उसकी राह आसान कर दी'। इसी बीच शाम में जोगसर पुलिस को सूचना मिली कि अपार्टमेंट में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह, एसआई राजीव रंजन और शक्ति पासवान घटनास्थल पर पहुंचे। फ्लैट में पहुंचने पर उन्हें भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय का शव बेड पर पड़ा मिला। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई तो उसे फंदे से लटकता हुआ पाया। आनन-फानन में परिजनों ने चाकू से फंदा काटकर उसे आनन-फानन में स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे उसे वापस फ्लैट में ले आए।

अमृता की बड़ी बहन वीणा की 18 अप्रैल को हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि अमृता की बड़ी बहन वीणा पांडे की 18 अप्रैल को घर पर ही शादी थी। शुक्रवार रात को उन्होंने खूब मौज-मस्ती की। अचानक फिर क्या हो गया। कोई समझ नहीं पा रहा। उन्होंने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले चंद्रमणि झंगड़ से हुई है। वो मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर के तौर पर काम करते हैं। अभी तक उनके कोई बच्चे नहीं हुए हैं। अमृता की बहन ने बताया कि वह अपने करियर को लेकर काफी चिंतित थी। वह काफी दुखी थी। इसके चलते उसका इलाज भी चल रहा था।

अमृता को कई वेब सीरीज में काम करने का अनुभव

परिवार के लोगों ने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अलावा अमृता को कई वेब सीरीज में भी काम करने का अनुभव है। अमृता ने कई भोजपुरी फिल्मों और सीरियल में काम किया है। हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज 'प्रतिशोध' का पहला भाग रिलीज हुआ है। इस प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने काफी उत्साह दिखाया है। एक दशक पहले उन्होंने भोजपुरी फिल्म 'यादव जी' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। इससे पहले वे कई भोजपुरी म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी हैं। जोगसर थानेदार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जाएगी।