Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

चुनावी माहौल में कहां हैं अखिलेश की डॉक्टर MLA? ईद की सेंवई और संत का आशीर्वाद ले रहीं रागिनी सोनकर

चुनावी माहौल में कहां हैं अखिलेश की डॉक्टर MLA? ईद की सेंवई और संत का आशीर्वाद ले रहीं रागिनी सोनकर

Source: Navbharat Times

मछलीशहर/जौनपुर: इस साल के लोकसभा चुनाव के मद्देजर सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जमकर जुटे हुए हैं। यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी जोर-शोर से सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ चुनावी समर में उतरी है। सपा की तरफ से अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव सहित पूरा कुनबा प्रचार में जुटा है। लेकिन सदन से सड़क तक ऐक्टिव रहने वाली चर्चित विधायक रागिनी सोनकर (Ragini Sonkar) उतनी ऐक्टिव नजर नहीं आ रही हैं।

चर्चा है कि डॉक्टर रागिनी सोनकर लोकसभा में भी मछलीशहर सीट के लिए दावेदारी कर रही थीं। लेकिन अखिलेश ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को टिकट थमा दिया। रागिनी अपनी विधानसभा में सक्रिय हैं। वह लोगों के बीच उपस्थित रह रही हैं और बीते दिनों मिर्जापुर में संत अड़गड़ानंद का आशीर्वाद भी प्राप्त किया था। ईद में भी वह मुस्लिम समुदाय के बीच सक्रिय नजर आईं।

2022 के विधानसभा चुनाव में जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से जीतकर आने वाली रागिनी सोनकर पेशे से डॉक्टर हैं। एम्स में पढ़ाई के बाद राजनीति करने उतरीं रागिनी लगातार ऐक्टिव रहती हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने रागिनी को मछलीशहर सीट से टिकट दिया था। रागिनी इस सीट पर एक लोकप्रिय राजनेता के रूप में जानी जाती हैं और सदन में भी काफी सक्रिय रूप से कार्यवाहियों में हिस्सा लेती हैं।

कौन हैं रागिनी सोनकर

उन्होंने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता से पढ़ाई की है। रागिनी एमबीबीएस और एमडी हैं और वह राजनीति में आने से पहले दिल्ली एम्स के नेत्र विभाग में काम करती थीं। रागिनी के पिता कैलाश सोनकर वाराणसी की अजगरा सीट से विधायक हैं। वहीं उनके पति डॉ. संदीप स्किन स्पेशलिस्ट हैं।