Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

अनिल अंबानी की कंपनी खरीदने के कहां से आएगा पैसा? हिंदुजा ने बता दिया पूरा प्लान

अनिल अंबानी की कंपनी खरीदने के कहां से आएगा पैसा? हिंदुजा ने बता दिया पूरा प्लान

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: कर्ज में डूबे दिग्गज उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के लिए हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स (IIHL) ने सबसे बड़ी बोली लगाई है। इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स का टारगेट 2030 तक 4.2 लाख करोड़ रुपये (50 अरब डॉलर) का बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस पोर्टफोलियो स्थापित करना है। इसमें इंडसइंड बैंक में कंपनी निवेश और रिलायंस कैपिटल के तहत नया कारोबार भी शामिल है। IIHL के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने बताया कि कंपनी ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी 15% से बढ़ाकर 26% करने के लिए जरूरी रेगुलेटरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। यह हिस्सेदारी चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी।हिंदुजा ने कहा कि हमें एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि प्रक्रिया का पालन करने के बाद हिस्सेदारी में वृद्धि को मंजूरी दी जाएगी। हमने 'ए' फॉर्म जमा कर दिया है। इस प्रस्ताव को बैंक के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और रेगुलेटर को भेज दिया है। इसके पूरा होने के बाद हमारी योजना बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है। बैंक की पूंजी में बढ़ोतरी चरणों में की जाएगी। इंडसइंड बैंक के अलावा IIHL के पास बहामास के स्टर्लिंग बैंक एंड ट्रस्ट का भी मालिकाना हक है। साथ ही उसके पास मॉरीशस में सिक्योरिटी एक्सचेंज अफ्रिनेक्स और सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और यूके में वेल्थ मैनेजर Beryllus Capital में माइनोरिटी स्टेक है। हिंदुजा ने कहा, कि IIHL ने आरबीआई, सेबी और सेंट्रल बैंक ऑफ बहामास की रेगुलेटरी जरूरतों को लगातार पूरा किया है।

अनिल अंबानी की कंपनी खरीदने के लिए हिंदूजा ग्रुप का छूट रहा पसीना, करीब आ रही डेडलाइन

कहां से मिलेगा पैसाIIHL ने 9,661 करोड़ रुपये की पेशकश के साथ रिलायंस कैपिटल के लिए बोली भी जीती। हिंदुजा ने कहा कि जैसे ही इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा जैसे ही इस डील को मंजूरी देगा, बैंकों के बकाये का भुगतान कर दिया जाएगा। हिंदुजा ने कहा, 'हमारे पास हमारे बैंकरों का एक पत्र है जिसमें उन्होंने इस खरीद के लिए 7,500 करोड़ रुपये देने की इच्छा जताई है। 25% इक्विटी एक निवेशक के माध्यम से IIHL की सहायक कंपनी द्वारा लाई जा रही है।' अधिग्रहण के बाद, IIHL ने रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस को फिर से लॉन्च करने और बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके अतिरिक्त, IIHL रिलायंस सिक्योरिटीज और रिलायंस एसेट रिकंस्ट्रक्शन को भी बढ़ाएगा। लेकिन RCap के कुछ अन्य रियल एस्टेट बिजनस से बाहर निकल जाएगी। IIHL की स्थापना एसपी हिंदुजा के नेतृत्व में अप्रवासी भारतीयों के एक ग्रुप ने की थी। साल 1993 में इसे इंडसइंड बैंक की स्थापना के लिए लाइसेंस दिया गया था। इस तरह का लाइसेंस पाने वाली यह पहली कंपनी थी।