Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

रीडेवलपमेंट के लिए बंद नहीं होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लेकिन आपको हो सकती है थोड़ी परेशानी, समझिए पूरा प्लान

रीडेवलपमेंट के लिए बंद नहीं होगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लेकिन आपको हो सकती है थोड़ी परेशानी, समझिए पूरा प्लान

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) का रीडेवलपमेंट इस साल के अंत में या अगले साल शुरू होने की उम्मीद है। इस काम को पूरा होने में करीब साढ़े तीन साल का समय लग सकता है। इस दौरान ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से शहर के अन्य स्टेशनों की ओर डाइवर्ट किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि रीडेवलपमेंट के दौरान स्टेशन को बंद नहीं किया जाएगा लेकिन जरूरत के मुताबिक कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट किया जाएगा या उन्हें रेगुलेट किया जाएगा। डिविजनल रेलवे मैनेजर के एग्जीक्यूटिव एडवाइजर प्रेम शंकर झा ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि रीडेवलपमेंट के दौरान यात्रियों पर कम से कम असर पड़े। इसके लिए अधिकारी एक व्यापक योजना तैयार करेंगे।उन्होंने कहा कि यात्रियों पर कम से कम असर हो, यह सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसका मतलब है कि जब पहाड़गंज की तरफ काम किया जाएगा, तो अजमेरी गेट की तरफ काम नहीं होगा। इसी तरह जब अजमेरी गेट की तरफ काम होगा तो पहाड़गंज की तरफ काम नहीं होगा। इस तरह जब स्टेशन के एक तरफ कंस्ट्रक्शन चल रहा होगा तो दूसरी ओर सामान्य कामकाज जारी रहेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि रीडेवलपमेंट के दौरान स्टेशन चालू रहे। कैबिनेट ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट को मंजूरी दे दी है। मंजूर किए गए डिजाइन के अनुसार, स्टेशन में दो अनूठे गुंबद होंगे और चार मंजिलों वाली छत प्लाजा होगी। इससे लगभग 15 एकड़ अतिरिक्त जगह बनेगी।

Fact Check: क्या वाकई बंद होने जा रहा है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन? जान लीजिए सच

कैसे होगा काम

झा ने कहा, 'डाइवर्जन प्लान अभी तैयार नहीं हुआ है। लेकिन संभव है कि पहले प्लेटफॉर्म 1 से 5 पर काम हो। इसके बाद फिर 6 से 10 नंबर को लिया जा सकता है और फिर बाकी प्लेटफॉर्म को शामिल किया जाए। कॉन्ट्रैक्ट टेंडर को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, क्योंकि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंधों से जुड़ी कई औपचारिकताएं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेलवे की नई दिल्ली स्टेशन पर ट्रेन ऑपरेशन तत्काल बंद करने की कोई योजना नहीं है। रीडेवलपमेंट के बाद भीड़ से बचने के लिए आगमन और प्रस्थान की अलग-अलग व्यवस्था होगी। इस परियोजना पर लगभग 4,700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 5 लाख लोग आते हैं। नए स्टेशन पर ट्रेन सेवाओं के साथ बसें, ऑटो और मेट्रो भी उपलब्ध होंगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटरियों के ऊपर लगभग 6.5 लाख वर्गफुट का रूफ प्लाजा बनाया जाएगा। इस स्टेशन का रीडेवलपमेंट चरणबद्ध तरीके से किया जाना है, जिसमें साढ़े तीन साल तक का समय लग सकता है। भारतीय रेलवे के पास स्टेशन के निकट जमीन है, जिसका इस्तेमाल रेलवे कर्मियों के कार्यालय के लिए किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साइट पर नई कार्यालय सुविधाओं का निर्माण करना शामिल है। इसके लिए मौजूदा कार्यालयों को गिराया कर दिया जाएगा। इस जगह पर वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और पैदल यात्रियों के लिए एक रास्ता बनाया जाएगा। डिजाइन के मुताबिक नई दिल्ली स्टेशन 1.5 करोड़ वर्ग मीटर के फैला होगा। इसमें कनॉट प्लेस से इसे जोड़ने वाला एक पैदल यात्री मार्ग होगा।

Indian Railway: साइक्लोन में उड़ न जाए ट्रेन! चेन से बांध कर ताला लगा रहा है रेलवे

किन-किन स्टेशनों पर होगा कामराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इनमें फरीदाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली कैंट, बिजवासन, सफदरजंग और सब्जी मंडी समेत कई स्टेशन शामिल हैं। इनमें से कुछ स्टेशनों पर काम शुरू हो चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि रीडेवलपमेंट के लिए चुने गए अधिकांश स्टेशनों में लॉबी, कॉनकोर्स, एक विशाल रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के लिए खेल का मैदान और पार्किंग की सुविधा होगी। साथ ही इनमें एयरपोर्ट की तरह प्रस्थान और आगमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।