Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

Success Story: IIT से निकले दो दोस्‍तों ने ऐसा क्‍या कारोबार किया, 5 साल में ₹2,830 करोड़!

Success Story: IIT से निकले दो दोस्‍तों ने ऐसा क्‍या कारोबार किया, 5 साल में ₹2,830 करोड़!

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का 'बैटरी स्मार्ट' के संस्थापक हैं। उन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी 2019 में शुरू की थी। बहुत कम समय में इसने सफलता की सीढ़िया चढ़ीं। इलेक्ट्रिक वीकल (ईवी) इकोसिस्टम में कंपनी ने अहम भूमिका निभाई है। बैटरी स्मार्ट इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया और ई-रिक्शा के लिए बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के तौर पर काम करती है। पुलकिन और सिद्धार्थ आईआईटी-कानपुर के पढ़े हैं। इस वेंचर से पहले दोनों दोस्तों ने 2015 में बस पूलिंग एप्लीकेशन पर हाथ आजमाया था। आज बैटरी स्मार्ट देश के 25 शहरों में ऑपरेट करती है। अपनी शुरुआत से चंद सालों में यह करोड़ों की कंपनी बन चुकी है। पुलकित और सिद्धार्थ ने यह सबकुछ कैसे किया? आइए, यहां जानते हैं।

बड़े सॉल्यूशन की पेशकश

एडवांस्ड तकनीक का इस्तेमाल करके 'बैटरी स्मार्ट' के बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन वाहन ऑपरेटरों को केवल कुछ मिनटों में डिस्चार्ज्ड बैटरियों को पूरी तरह चार्ज्ड बैटरियों के साथ अदला-बदली यानी स्वैप करने की सुविधा देते हैं। इससे डाउनटाइम कम होता है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। ईवी की स्वीकृति में प्रमुख बाधाओं में से एक लंबा चार्जिंग टाइम रहा है।। बैटरी स्मार्ट इस समस्या का सीधा सॉल्यूशन देती है। कंपनी का बैटरी-स्वैपिंग सॉल्यूशन खर्चीली चार्जिंग जरूरत को समाप्त कर देता है।

25 शहरों में ऑपरेशन

बैटरी स्मार्ट की ग्रोथ जबर्दस्त रही है। यह वर्तमान में 25 शहरों में ऑपरेट करती है। इसमें राजस्थान से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक के शहर शामिल हैं। नवीनतम फंडिंग राउंड उसे मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में अपनी सेवाएं बढ़ाने में मदद करेंगे।

2,830 करोड़ की वैल्यू

पुलकित और सिद्धार्थ ने निवेशकों से 4.5 करोड़ डॉलर उठाए हैं। इन निवेशकों में अकेशिया इंक्लूजन लिमिटेड, एमयूएफजी बैंक, ब्लूम वेंचर्स, द इकोसिस्टम इंटीग्रिटी फंड और ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट शामिल हैं। TheKredible के आकलन के अनुसार, गुरुग्राम की कंपनी ने इस नए फंड को 2,830 करोड़ रुपये (34.10 करोड़ डॉलर) के मूल्यांकन पर जुटाया है।

अभी कहां पर फोकस?

पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर मार्केट पर रहा है। खासकर ड्राइवर-ओन्ड सेगमेंट पर, जो कंपनी के ज्यादातर राजस्व में योगदान करता है। कंपनी ने अपनी सेवाओं का इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में भी विस्तार किया है। इसमें व्यावसायिक उपयोग शामिल है।