Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

मेरठ में नौकरानी को नहीं दिए 10 हजार उधार, पति के साथ मिल सिपाही के 6 वर्षीय बेटे को मार डाला

मेरठ में नौकरानी को नहीं दिए 10 हजार उधार, पति के साथ मिल सिपाही के 6 वर्षीय बेटे को मार डाला

Source: Navbharat Times

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिपाही के छह वर्ष के बेटे पुनीत की हत्या का मामला गरमा गया है। इंचौली के धनपुर गांव में रविवार सुबह यूपी पुलिस में तैनात सिपाही के छह साल के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। सिपाही के बेटे को छोड़ने के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अपहरण और हत्या की इस वारदात को पड़ोस में में रहने वाले दंपति ने अंजाम दिया। बच्चे की लाश को ठिकाने लगा दिया। आरोपी महिला खुद बच्चे के घर पर फिरौती की चिट्ठी लेकर पहुंच गई। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को बुलाया। आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया है। अब इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है।सिपाही के बेटे का अपहरण और हत्या के मामले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की पूछताछ में हत्याकांड की आरोपी सुमन ने खुलासा किया कि उसने शनिवार को पुनीत के दादा जय भगवान से 10 हजार रुपये उधार मांगा था। उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। उसी समय जयभगवान से कोई अन्य व्यक्ति भी पैसा मांगने आ गया। उसे उन्होंने पैसे दे दिए। यह बात सुमन को चुभ गई। खुन्नस में इस हत्याकांड को अंजाम दिया। वहीं, पुनीत के परिजनों का अरोप है कि रंजिश के कारण सुमन और उसके परिजनों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

18 सालों से कर रही थी कामसुमन पिछले 18 सालों से जयभगवान और उनके परिवार के यहां काम करती थी। 10 हजार रुपये कर्ज नहीं देने पर सुमन को इतना गुस्सा आ गया कि उसने जयभगवान के पूरे परिवार को सबक सिखाने का फैसला कर लिया। उसने पुनीत की हत्या कर दी। फिरौती की चिट्ठी परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए लिखी गई थी। दूसरी तरफ, परिजनों का आरोप है कि उनका गांव के रहने वाले रिश्तेदार से जमीन का विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में दूसरे पक्ष ने सुमन और सुंदर को कुछ पैसे देकर यह घटना को अंजाम दिलाया है। परिजनों ने साजिश का खुलासा करने की मांग की है। वे पुलिस के 10 हजार रुपये उधार न देने के कारण हत्याकांड की थ्योरी को खारिज कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग तरीके से काम किया। सुमन की हैंडराइटिंग का मिलान अपहरण और फिरौती की चिट्ठी के साथ कराया गया। दोनों लिखाई का मिलान हो रहा था। फॉरेंसिक टीम ने भी इसका खुलासा। सुमन ने भी पुलिस की पूछताछ में माना कि उसने खुद ही यह चिट्ठी लिखी थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सुमन और सु्ंदर दोनों नशा करते हैं। कई बार नशे की हालत में दोनेां के बीच मारपीट हो चुकी है।

क्या है पूरा मामला?धनपुर नवासी जयभगवान यादव रिटायर्ड शिक्षक हैं। वह पूर्व प्रधान रह चुके हैं। उनका छोटा बेटा गोपाल यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। वह अभी सहारनपुर में पोस्टेड है। गोपाल पत्नी सुप्रभा और दोनों बच्चों के साथ गंगानगर में रह रहा था। गर्मी की छुट्टी में 10 दिन पहले गोपाल के बच्चे धनपुर आए थे। रविवार सुबह 8 से साढ़े 8 बजे के बीच गोपाल का छह वर्षीय बेटा पुनीत घर से से अगवा कर लिया गया। बच्चे की तलाश के दौरान कोई जानकारी नहीं मिली। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली सुमन एक चिट्ठी लेकर जयभगवान के घर पहुंची।

सुमन ने बताया कि यह चिट्ठी उसके घर के गेट पर पड़ी थी। इसमें पुनीत के अपहरण की बात लिखी थी। साथ ही, 50 लाख के फिरौती की मांग की गई थी। इसके बाद जयभगवान के परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ शुरू की। इसी क्रम में सुमन और उसके पति सुंदर से भी पूछताछ हुई।

पुलिस की पूछताछ में क्रम में सुमन और सुंदर ने मान लिया कि उन्होंने ही पुनीत का अपहरण किया है और उसे मारकर खेत में फेंक दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर लाश बरामद की गई। बच्चे के हाथ-पैर को रस्सी से बांधा गया था। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। बच्चे के मुंह में गन्ना ठूंसा गया था।

अपहरण के तुरंत बाद की थी हत्यामासूम पुनीत के अपहरण के तुरंत बाद सुमन ने उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस अफसरों ने जब पूछताछ शुरू की तो सुमन उन्हें गुमराह करती रही। वह अपने बयानों में फसंती चली गई। लगातार बदलते बयानों से पुलिस का शक उस पर गहरा गया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि शनिवार को ही उसने अपहरण का प्लान बना लिया था। सुबह को जब वह अपने बेटे सोनू के साथ जयभगवान के घर की तरफ गई तो पुनीत मिल गया।

पुनीत को लेकर वह घर से करीब 500 मीटर दूर कर्मवीर के खेत में लेकर गई। पुनीत का हाथ-पैर बांधकर डाल दिया। बच्चा चिल्लाने लगा तो उसके मुंह में गन्ने का टुकड़ा डाल दिया। इसी बीच ट्यूबवेल पर कुछ किसान आ गए। उनको देखते ही सुमन ने पुनीत का मुंह दबा दिया। दम घुटने से पुनीत की मौत हो गई। इसके बाद सुमन ने जयभगवान के घर पहुंच कर फिरौती की चिट्ठी वाला नाटक किया।