Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

यूपी में भीषण गर्मी में 16 से 18 घंटे तक कट रही बिजली, फॉल्ट बढ़ने से चरमराई व्यवस्था

यूपी में भीषण गर्मी में 16 से 18 घंटे तक कट रही बिजली, फॉल्ट बढ़ने से चरमराई व्यवस्था

Source: Navbharat Times

लखनऊ: गर्मी में बढ़ती मांग से बिजली सप्लाई की व्यवस्था भी चरमरा चुकी है। शहर में बुधवार रात से गुरुवार शाम तक कई इलाकों में 16 से 18 घंटे बिजली गुल रही। घंटों बिजली गुल रहने से इनवर्टर जवाब दे गए तो लोगों को पानी संकट से भी जूझना पड़ा। शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के फीडर में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बुद्धेश्वर समेत कई इलाकों में बुधवार रात करीब आठ बजे से दोपहर करीब दो बजे तक बिजली कटी रही। इसी करह सरोजनीनगर में गहरु उपकेंद्र से जुड़ी जयराजपुरी कॉलोनी में एबीसी वायर जलने से लोगों को 16 घंटे बिना बिजली रहना पड़ा। लेसा टीम ने एबीसी वायर दुरुस्त कर सप्लाई शुरू करवाई तो फिर फॉल्ट आ गया। आखिर में केबल बदलने के बाद सप्लाई शुरू हो सकी।चौपटिया में तीसरे दिन भी संकटचौपटिया उपकेंद्र से जुड़े सराय माली खां में मंगलवार रात से गुरुवार रात तक बिजली संकट बना रहा। लगातार फॉल्ट के बाद बुधवार सुबह केबल बदलने का काम शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इसके बाद तीन जगह केबल में आग लगने से पूरी रात बिजली गुल रही। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख लेसा ने गुरुवार को फिर काम शुरू करवाया गया, लेकिन देर शाम तक सप्लाई चालू नहीं हुई। जेई राज वर्मा ने बताया कि शाम को ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगवाकर सप्लाई शुरू की गई।

केबल में आगरायबरेली रोड स्थित श्री कृष्णा विहार कॉलोनी में बुधवार देर रात एबीसी केबल में आग लगने धमाके भी हुए। चिंगारियां गिरती देख लोगों ने नीचे खड़ी गाड़ियां हटाने के साथ उपकेंद्र सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई। इसके बाद पूरी रात बिजली नहीं आई। जेई राजेश कुमार ने बताया कि तड़के करीब चार बजे जानकारी के बाद नई केबल बिछवाई गई। ऐसे में करीब तीन घंटे आपूर्ति बाधित रही।

फॉल्ट से पांच घंटे बत्ती गुललालबाग में गुरुवार दोपहर करीब दो बजे फॉल्ट आने से पांच घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान कैसरबाग, घसियारी मंडी और आसपास के इलाकों के लोग परेशान रहे। रात करीब साढ़े सात बजे आपूर्ति शुरू हो सकी।

टक्कर से टूटा पोल, 5 घंटे बाद आई बिजलीबिजनौर रोड पर सिसेंडी स्थित अलकनंदा एन्क्लेव के पास गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल टूट गया। सूचना पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों को पोल सही कर आपूर्ति शुरू करवाने में पांच घंटे लग गए।

यहां भी रहीं दिक्कतें- गोमतीनगर के विनम्रखंड में तार पर पेड़ गिरने से दो घंटे बिजली गुल रही।

- फैजुल्लागंज उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी दो घंटे दिक्कत रही।

- आलमबाग के आजादनगर में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बुधवार रात चार घंटे अंधेरा पसरा रहा।

- बालाघाट और गऊघाट उपकेंद्र में गुरुवार दोपहर आई दिक्कत के बाद दो घंटे आपूर्ति ठप रही।

- सीतापुर रोड स्थित केशव नगर में सेंट गेब्रियल स्कूल के आसपास गुरुवार को तीन घंटे तक बिजली गुल रही।

- चौक पावरहाउस से जुड़े केजीएमयू उपकेंद्र में बुधवार रात आपूर्ति बदहाल रही।

- ऐशबाग के शास्त्रीनगर, निगम बाग कॉलोनी में तीन घंटे संकट।

- इंदिरानगर सेक्टर 9 में हर दो घंटे के बाद बिजली कटौती।

- बालाघाट क्षेत्र राईन नगर में लो वोल्टेज और फैजुल्लानगर तीन घंटे कटौती।

- महिला पॉलिटेक्निक उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में ट्रिपिंग।

- गोमतीनगर एक्सटेंशन, लखनऊ यूनिवर्सिटी न्यू कैंपस, चिनहट, आलमबाग में पकरी का पुल, सरोसा-भरोसा उपकेंद्र से जुड़ी ज्ञानेंद्र विहार कॉलोनी, आशियाना, ऐशबाग, शहीद पथ के किनारे हरिहरपुर, वृंदावन योजना में भी घंटों दिक्कत रही।