Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

मम्मी को लगने वाला था 45000 का फटका, 8वीं क्लास की बच्ची ने लगाया दिमाग... ठग भी दुम दबाकर भागा

मम्मी को लगने वाला था 45000 का फटका, 8वीं क्लास की बच्ची ने लगाया दिमाग... ठग भी दुम दबाकर भागा

Source: Navbharat Times

नई दिल्ली: 11 जून 2024 की शाम करीब 4 बजे का वक्त रहा होगा। हर्षदा गोयल के पिता को ऑफिस से लौटने में अभी काफी समय था, तो मां ने सोचा कि तब तक बाजार से जाकर घर का कुछ सामान ले आती हूं। हर्षदा की मां बाजार के लिए तो निकल गईं, लेकिन जल्दबाजी में अपना मोबाइल घर पर ही भूल गईं। उनके जाने के बाद हर्षदा ने दरवाजा अंदर से बंद किया और टीवी देखने लगीं। तभी हर्षदा के मां के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम अशोक शर्मा बताते हुए कहा कि वो उसके पिता का एक पुराना दोस्त है।फोन करने वाले शख्स ने बातचीत बढ़ाते हुए पहले हालचाल पूछा और फिर कहा कि उसके ऊपर हर्षदा के पिता के 15 हजार रुपए उधार हैं। साथ ही उसने बताया कि उसकी बात अभी-अभी हर्षदा के पिता से हुई है और उन्होंने उसकी मां का मोबाइल नंबर देते हुए रुपए उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा है। हर्षदा को इसमें कुछ भी अजीब नहीं लगा और उसने कहा कि ठीक है अंकल, आप रुपए ट्रांसफर कर दीजिए। इधर हर्षदा ने कॉल काटी और उधर तुरंत ही मोबाइल पर 10 हजार रुपए ट्रांसफर होने का एक मैसेज आ गया।

5 के बजाय हर्षदा को मिला 50000 रुपए वाला मैसेजकुछ देर बाद उसी नंबर से हर्षदा की मां के मोबाइल पर दोबारा फोन आया। अशोक नाम के शख्स ने रुपए ट्रांसफर होने के बारे में पूछा, जिसपर हर्षदा ने कहा कि हां मैसेज मिल गया है। उसने कहा कि ठीक है, वो बाकी के 5000 रुपए भी ट्रांसफर कर रहा है। थोड़ी देर बाद हर्षदा की मां के मोबाइल पर 50000 रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया। हर्षदा अभी ज्यादा रुपए आने के मैसेज को लेकर सोच ही रही थी कि उस आदमी ने फिर से फोन किया। उसने कहा कि ट्रांसफर करते वक्त गलती से एक जीरो ज्यादा लग गया और 5 की बजाय 50 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए। उसने हर्षदा से ऊपर के 45 हजार रुपए वापस उसके नंबर पर ट्रांसफर करने को कहा।