Stay on this page and when the timer ends, click 'Continue' to proceed.

Continue in 17 seconds

चाईबासा : प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच के बसा है मृगसिंगा

चाईबासा : प्राकृतिक सौंदर्यता के बीच के बसा है मृगसिंगा

Source: Prabhat Khabar - Hindi News

चाईबासा : नए साल के स्वागत के लिए अभी पिकनिक का दौर जोर शोर से चल है. अंतिम दिसंबर और जनवरी में लोगों का पिकनिक मनाने का उत्साह बना रहता है. लोग अपने घर से कहीं दूर जाकर प्राकृतिक सुंदरता एंव मनोरम दृश्य के बीच पिकनिक का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे ही पिकनिक स्थलों में से एक है मृगसिंगा. यह स्थल जैंंतगढ़ तथा चंपुआ शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां की सुंदरता सैलानियों को सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है. जो एक बार यहां पिकनिक मनाये वह निश्चित ही दोबारा आने की इच्छा रखता है.

पर्यटकों केलिए खास:

खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित यह पिकनिक स्थल मृगसिंगा बैतरणी नदी, मंदिर, पानी पंप हाउस और वृक्षों के साथ मिलकर एक आकर्षक आकृति के साथ मनोरम दृश्य बनाती है. बड़े -छोटे चट्टानों के बीच से होकर दूर तक झरती बैतरणी का पानी यहां आए सैलानियों का मन मोह लेता है. साथ ही चट्टानों से पानी की निकलती किलकारियां और वृक्षों से बहती हल्की सर्द हवाएं लोगों को मत्र मुग्ध करते हैं.